बाइक ओर मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

n340801058163930916150903d6ef91c3ce3cf8c3fe645ec34baf76874bef40b8cb670403eaafdd60e32ae0.jpg

रायपुर/रायपुर की टिकरापारा पुलिस ने बाइक और मोबाइल चोरी करने वाले आरोपित प्रतीक भालधरे पुत्र राजकुमार भालधरे को गिरफ्तार किया। आंबेडकर चौक टिकरापारा निवासी आरोपित प्रतीक ने अनूप जाॅन के बाइक पर टंगे बैग को पार कर दिया था।

जिसमें मोबाइल सहित अन्य जरूरी कागज थे। अनूप की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपित को मोबाइल के साथ पकड़ा।
हर्षित नगर निवासी अनूप जान ने पुलिस को बताया कि वह बाइक से बालको मेडिकल सेंटर नया रायपुर में स्टाफ नर्स है। 13 नवंबर की रात में बालको मेडिकल सेंटर स्टाफ वाले का टिकरापारा में आपसी विवाद हो रहा था। जानकरी मिलने पर मोटर साइकिल से विवाद सुलझाने गया था। टिकरापारा में मोटर साइकिल खड़ा करने के बाद बैग उसी पर टांग दिया। थोड़ी देर बाद लौटने पर बैग गायब था।
घटना की जानकारी पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में साइबर सेल एवं टिकरापारा थाना की पुलिस मोबाइल चोरी करने वाले अज्ञात आरोपित को पड़कने में जुटी थी। आरोपित प्रतीक ने जैसे ही मोबाइल में दूसरा सिम लगाकर मोबाइल चालू किया। साइबर सेल को उसे पकड़ने में आसानी हो गई। साइबर सेल की लोकेशन की सूचना पर टिकरापारा पुलिस ने आंबेडकर चौक टिकरापारा निवासी प्रतीक को पकड़ लिया। थाने लाकर उसे पूछताछ की तो पहले उसने चोरी करने से इंकार कर दिया।

पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने मोबाइल चोरी करना कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी की मोबाइल पुलिस ने बरामद कर ली। आरोपित के पास से मिली मोटर साइकिल के बारे में पुलिस ने पूछताछ की तो उसे भी चोरी करना स्वीकार किया।

Recent Posts