रायगढ़/ मामूली बातों पर पिता-पुत्र किये पड़ोसी की लाठी डंडा से पिटाई, गर्भवती महिला से भी मारपीट..तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर…

रायगढ़। जूटमिल पुलिस द्वारा गर्भवती महिला तथा उसके पति पर लाठी, डंडे से जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को घटना के कुछ ही देर बाद तत्काल मौके पर पहुंच कर हिरासत में लिया गया जिन्हें आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, आरोपीगण पिता-पुत्र हैं ।
घटना के संबंध में जूटमिल के कयाघाट वार्ड क्र 29 में रहने वाली श्रीमती बंसंती यादव (22 साल) बतायी कि दिनांक 09/12/2021 के दोपहर इसका पति सुधीर यादव काम के बाद खाना खाने घर आया था । उसी समय पडोसी मो. सोहेब मजदूरों से गद्दा धुनाई करा रहे थे जिससे धुल उड रहा था, बंसंती यादव के गर्भवती होने के कारण उसे तकलीफ हो रही थी । बंसंती का पति पहले भी पडोसियों को धूल उडाने मना किया था । दोपहर करीब 02:00 बजे बंसंती यादव घर से बाहर निकलकर पडोसी महिला शहजादी खान को मना की तो वह हमारा घर है, हम कुछ भी करें कहते हुए अपने पति मो. सोहेब और दोनों लडके मो. सराज और रिहान को बुलाकर ले आयी । उसके बाद तीनों इसके पति सुधीर यादव को पकडकर मारपीट करने लगे । सराज खान हत्या की नियत से एक मोटा डण्डा से कई बाद सुधीर यादव के सिर में वार किया जिससे सुधीर वहीं गिर गया, बीच बचाव करने बसंती यादव आयी तो उसके साथ भी गाली गलौज कर उससे मारपीट करने लगे । झगड़ा देखकर आसपास के लोग बीच बचाव किये, बसंती बताई कि आरोपीगण उसके पेट में भी लात से मारे । मारपीट की रिपोर्ट पर चौकी प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू द्वारा तीनों अपराध दर्ज कर तत्काल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों की पतासाजी कर तीनों आरोपियों हिरासत में लेकर चौकी लाये । आहत सुधीर यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है । आहिता श्रीमती बसंती यादव का सोनोग्राफी कराया गया है । गिरफ्तार तीनों आरोपियों (1) मो. सोहेब पिता स्व. महताब आलम उम्र 58 वर्ष (2) मो0 सराज पिता मो. सोहेब उम्र 30 वर्ष (3) रिहान उर्फ इर्शाद खान पिता सोहेब उम्र 26 साल तीनों कयाघाट वार्ड नं0 29 चौकी जूटमिल थाना कोतवाली को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
आरोपियों की तत्काल पतासाजी, गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू के साथ कार्रवाई में उनि आर. एस. नेताम, प्रधान आरक्षक शम्भू पाण्डेय, आरक्षक बनारसी सिदार, सत्या यादव की अहम भूमिका रही है ।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

