सारंगढ़: घर पर अवैध शराब बेचे जाने की सूचना पर विवेक पाटले की टीम ने की कार्रवाई….सारंगढ़ पुलिस की छापे में पकड़ा गया 30 लीटर महुआ शराब…

रायगढ़ । थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में दिनांक 08.12.2021 को सारंगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम कोतमरा का जय प्रकाश बघेल घर पर अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना पर रेड कार्रवाई किया गया । पुलिस टीम द्वारा जय प्रकाश बघेल पिता गिरी राम बघेल उम्र 42 वर्ष साकिन कोतमरा थाना सारंगढ़ से अवैध शराब बिक्री करने के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर महुआ शराब बेचना स्वीकार कर घर के आंगन में रखे एक सफेद कलर के प्लास्टिक बोरी के अंदर छिपाकर रखे 30 लीटर महुआ शराब कीमती 3000 रूपये का लाकर पेश किया जिसे पंचनामा तैयार कर जप्ती की गई । आरोपी के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में धरा 34(2)59क आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्रवाई में थाने के प्रधान आरक्षक परासमणी बेहरा, आरक्षक चन्द्रशेखर चन्द्राकर, विपिन किशोर खलखो तथा महिला आरक्षक शकुंतला जायसवाल शामिल थे है ।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

