सारंगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही.. नशे के सौदागरों के ऊपर कहर बनकर टूट रहे सारंगढ़ पुलिस….40 लीटर शराब जप्त…
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अपराध समीक्षा बैठक के दौरान थाना सारंगढ़ को अवैध शराब पर कार्यवाही करने हेतु आदेश किया गया था। जिस पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ जितेंद्र खुंटे एवं थाना प्रभारी जी एस दुबे के द्वारा टीम बनाकर लगातार अवैध शराब की पता तलास कराया जा रहा था। आज दिनांक 27/5 /2021 को मुखबिर सूचना पर ग्राम बरदरहा के स्टाफ डेम नाला किनारे आरोपी दिनेश यादव पिता बुद्धू राम यादव उम्र 25 वर्ष सा.बरदरहा थाना सारंगढ़ के कब्जे से 4 प्लास्टिक के जरकिन व डिब्बा में कुल 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीब ₹4000 बरामद कर आरोपी के विरुद्ध 34 2 59 क आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया है उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जी. एस.दुबे थाना प्रभारी टीकाराम खटकर, आरक्षक विमल जांगड़े पुष्पेन्द्र जाटवर का सराहनीय योगदान रहा।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
