रायगढ़:-सूने मकान में चोरी, 6 लाख कैश और 27 तोला सोने के जेवर ले उड़े चोर….

रायगढ़/खरसिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत चोरी की बड़ी वारदात की खबर सामने आ रही है जहां अज्ञात चोरों ने दो जगहों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी कर फरार हो गए। घटना बीती रात की बताई जा रही हैं। चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर खरसिया एसडीओपी निमिषा पाण्डेय, थाना व चौकी प्रभारी अपने दल-बल के साथ पहुंचें हैं तो वही डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।रायगढ़ जिले के धनाढ्य इलाके कहे जाने वाले खरसिया में जिस तरह एक के बाद एक ताला टूटने की वारदातें हो रही है, उसने पुलिस की कथित चुस्त दुरुस्त रात्रिगश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। पुलिस एक मामले को सुलझा नहीं पाई कि फिर एक ही रात में दो जगह चोरी की घटना होने से लोग अब अपने आपको असुरक्षित भी महसूस करने लगे हैं, जो कि स्वाभाविक भी है क्योंकि चोर अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर जो हैं।
सूत्रों के अनुसार खरसिया के जवाहर कॉलोनी में रहने वाला गोपाल मंछानी विगत शनिवार को घर में ताला जड़ते हुए अपनी पत्नी अनिता और बेटे अमित के साथ एक परिचित के वैवाहिक समारोह में सपरिवार शामिल होने भाटापारा गया था। सोमवार अलसुबह लगभग पौने 4 बजे खरसिया वापसी पर मंछानी परिवार जब अपने घर गए तो लोहे के मुख्य द्वार में लगे ताले को संदिग्ध परिस्थितियों में टूटकर लटकते पाया। घर के भीतर दाखिल होते ही उनके होश फाख्ते हो गए, क्योंकि कमरे में सामान बिखरा था। किसी अनजान घटना की आशंका से सिहरे गोपाल का माथा ठनकते ही जब उसने आलमारी का लॉकर खोलते हुए जायजा लिया तो उसके पांव तले जमीन खिसकने सी नौबत आ गई। दरअसल, मंछानी परिवार का दावा है कि लॉकर में रखे 6 लाख रुपये कैश और सोने-चांदी के कीमती आभूषण गायब है। आशंका है कि मंछानी फैमिली की गैरमौजूदगी को भांप चोरों ने धावा बोला और लाखों का माल उड़ा ले गए। जवाहर कॉलोनी में हुई इस घटना की खबर इलाके में फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हुई तो मौके की नजाकत को भांप गोपाल के बेटे अमित मंछानी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
वहीं, जवाहर कॉलोनी में सनसनीखेज चोरी की भनक लगते ही हरकत में आईं एसडीओपी निमिषा पांडेय ने थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू और चौकी प्रभारी गंगाराम बंजारे के साथ घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए डॉग स्क्वॉयड को भी बुलवाया। कुछ देर में जिला मुख्यालय से खरसिया पहुंची पुलिस डॉग जवाहर कॉलोनी में मंछानी परिवार के घर के मेन गेट और भीतर को सूंघते हुए बाहर निकला और सड़क किनारे काफी दूर तक दौड़ लगाने के बाद भटक गई, इसलिए चोरों का कोई खास क्लू हाथ नहीं लग पाया। ऐसे में पुलिस अब संदेहियों से पूछताछ कर रही है। जवाहर कॉलोनी में तफ्तीश कर रहे खाकी वर्दीधारियों की परेशानी उस वक्त बढ़ गई, जब उनको खबर लगी कि खरसिया के हमाल पारा में होम गैलरी नामक दुकान का भी ताला टूटा है। फिर क्या, पुलिस फिर आनन-फानन में हमाल पारा पहुंची तो पता चला कि यहां वरुण अग्रवाल पिता विष्णु प्रसाद (30 वर्ष) की दुकान में भी बीती रात चोरों ने धावा बोला और न केवल गल्ले में रखे 500 रुपए पर हाथ साफ किया, बल्कि वहां सुरक्षा के लिहाज से लगे सीसीटीवी कैमरे तथा डीवीआर को भी पार कर दिया, ताकि उनकी शिनाख्त ही न हो सके। बहरहाल, एक ही रात में दो स्थान में हुई चोरी की शिकायत पर खरसिया पुलिस ने भादंवि की धारा 457, 380 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच पड़ताल में लिया है।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

