रायगढ़:-फैक्ट्री में घुसकर कर्मचारियों को डराने, मारपीट करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार…

IMG_20211205_202851.jpg

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनवकांत सिंह द्वारा क्षेत्र के गुण्डा, निगरानी तथा आदतन आरोपियों को अपने आचरण में सुधार लाने की समझाइश दी जा रही है । वहीं वारंटियों एवं फरार आरोपियों के संबंध में जानकारी लेकर पुलिस टीम तत्काल आरोपी/वारंटी के ठिकानों पर दबिश दिया जा रहा है ।
इसी क्रम में दिनांक 05/12/2021 को ग्राम नटवरपुर स्थित मां मणीइंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में घुसकर कर्मचारियों को डराने, धमकाने, मारपीट करने के मामले में फरार आरोपी सनी चंदेल और कपिल सोलंकी को क्षेत्र में घूमते देखे जाने की सूचना थाना प्रभारी अभिनवकांत को मिला, जिस पर थाना प्रभारी थाने से स्टाफ को फरार आरोपियों की पतासाजी में लगाया गया । पुलिस स्टाफ द्वारा दोनों आरोपी (1) सनी चंदेल पिता आशुतोष चंदेल उम्र 26 वर्ष निवासी कोतरलिया थाना चक्रधरनगर (2) कपिल सोलंकी पिता जयराम सोलंकी उम्र 30 वर्ष निवासी गुजराती पारा स्टेशन चौक रायगढ़ थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर थाना चक्रधरनगर के अप.क्र. 447/2021 धारा 294,427,455,506,34 IPC में रिमांड पर भेजा गया है ।

Recent Posts