सारंगढ़ ब्रेकिंग: असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने एव आदर्श आचार संहिता के मद्दे नजर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विवेक पाटले के नेतृत्व में सारंगढ़ पुलिस ने नगर में निकाला फ्लैग मार्च….

Screenshot_2021-11-29-20-03-15-23_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़।असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने एव आदर्श आचार संहिता के मद्दे नजर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सारंगढ़ पुलिस ने नगर में सोमवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला। पालिका चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सारंगढ़ टीआई विवेक पाटले के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने पुलिस थाने से फ्लैग मार्च शुरू किया गया जो भारत माता चौक,आजाद चौक,जयस्तंभ चौक से अग्रसेन चौक होते हुए पूरे नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया।इस दौरान पूरा सारंगढ़ पुलिस महकमा मौजूद रहा ।
गौरतलब है कि विवेक पाटले को अभी महज एक हप्ता हुआ है सारंगढ की कमान मिली है ऐसे में उनके लिए शांति व्यवस्था बनाना एक चुनौती होगा ।लेकिन उनकी सूझ बूझ वाली पुलिसिंग और आक्रमक कार्यशैली इस चुनौती को पर करने में सक्षम है ।

इस संबंध में स्थानीय मीडिया से बात चीत में टीआई विवेक पाटले ने बताया कि नगर पालिका चुनाव की तारीख की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग ने कर दिया है साथ आदर्श आचात सहित भी नगर में लागू हो गई है जिसको देखते हुए एसपी अभिषेक मीणा के निर्देश पर चुनाव को शांति पूर्ण कराने की जिम्मेदारी मिली है जिसपर खरा उतरने के लिए सारंगढ़ पुलिस पूरी तैयारी के साथ नगर के हर चौक चौराहे पर तैनात है । कहा कि नगर में शांति व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च निकाली गई है जो निरन्तर जारी रहेगा ।बताया कि नगर में हर जगह तैनात पुलिस के जवान जो नगर में असामाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए है

।इसके आलावा यहां संचालित होटलों में भी पूछताछ की जा रही है ताकि नगर पालिका चुनाव प्रभावित न हो सके ।

Recent Posts