रायगढ़:-चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व पार्षद ने साथियों के साथ युवक पर किया हमला…पीड़ित ने पूर्व पार्षद पर लगाया गंभीर आरोप…पीड़ित युवक ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार…

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। जिले के बोईरदादर क्षेत्र की घटना है जिसमे युवक ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उस पर पूर्व पार्षद और उनके साथियों ने पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर जातिगत गाली-गलौच और मारपीट की है।
प्रार्थी के शिकायत के अनुसार-

सुनील चौहान पिता बृजलाल चौहान उम्र 28 साल निवासी बोईरदादर वार्ड न. 48 का रहने वाला है जो कि 13 /11/2021 को रात्रि लगभग 9 से 9. 30 के बीच अपने मामा घर मालीडीपा से अपने घर बोईरदादर इंदिरा आवास जा रहा था. तभी बोईरदादर चौक में रोककर पूर्व पार्षद लालचंद यादव, लालराम यादव, हर्षद यादव व अन्य 2 साथी के अश्लील व जातिगत गाली गलोज करते हुए युवक को मुक्का,डंडे से मारपीट किया गया व जातिगत गंदी गंदी गाली देते हुए कहा तुम लोग हमें चुनाव में वोट नहीं दिए हो कह कर मारपीट किए व गालीगलोच करते हुए आज तुझे जान से मार देंगे कह कर वहां से चले गए। फिर युवक को 112 के माध्यम से हॉस्पिटल पहुंचाया गया, मारपीट के कारण युवक का सर फट गया तथा शरीर में अंदरूनी चोटे भी आई सिर में टाके भी लगी जिस कारण से प्रार्थी चलने फिरने भी नहीं पा रहा था फिर दिनाक16/11/2021 को थोड़ा अपने आप को बैठने उठने लायक महसूस किया तो चक्रधर नगर थाने व पुलिस अधीक्षक के ऑफिस जाकर आवेदन दिया है। जिससे पीड़ित युवक और उनका परिवार बहुत डरा हुआ है बाहर जाने को खतरा महसूस कर रहा है। अपमानित होने के कारण पीढित समाज में सर उठा नहीं पा रहा है।
चक्रधर नगर थाने की कार्रवाई पर उठ रहा सवाल-
प्रार्थी ने बताया कि चक्रधर नगर थाना व पुलिस अधीक्षक के यहां आवेदन दिए 8 दिन बीत चुके हैं फिर भी चक्रधर नगर थाने के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई 8 दिन बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होना चक्रधर नगर थाने के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगाता है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

