रायगढ़

रायगढ़:-सड़क समस्या को लेकर सरपंच संघ ने किया आर्थिक नाकाबंदी…

रायगढ़/तमनार ब्लॉक के खस्ताहाल सड़क समस्या को लेकर सरपंच संघ तमनार द्वारा 26 नवम्बर शुक्रवार को राममंदिर चौक तमनार में आर्थिक नाकाबंदी किया गया है जिससे सड़को के दोनों ओर सैकड़ो गाड़ियों की कतार लग गई है। सरपंच संघ ने बताया कि तमनार विकास खंड के अंर्तगत उद्योगों और खदानों की संख्या बहुत अधिक है । जिसके कारण हजारों की संख्या में भारी वाहनों का आवागमन 24 घण्टे बिना हो रहा है परंतु जिस प्रकार से इन उद्योगों और खदानों के द्वारा अपने व्यापार के लिए स्थानीय सड़क का उपयोग किया जा रहा है उसके वजह से सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है लेकिन उसकी मरम्मत किसी भी कंपनी द्वारा नहीं किया जा रहा है । जर्जर स्थिति से सबसे ज्यादा परेशानी आम जनता को हो रही है इसलिए आम जनता की इस परेशानी को देखते हुए नबम्बर शुक्रवार से प्रातः 10 बजे से आर्थिक नाकाबन्दी कर धरना प्रदर्शन की जा रही ही। आर्थिक नाकाबंदी धरना स्थल पर अनुविभागीय अधिकारी ए के मार्बल तहसीलदार अनुराधा पटेल,थाना प्रभारी एल पी पटेल सहित प्रशासन द्वारा लोगों को समझाइस दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *