3 मंदिरों में सेंधमारी, सोने गहने नगदी लेकर भागे अज्ञात चोर….

ओडिशा/ के तटीय जिले बालासोर में मंगलवार देर रात तीन मंदिरों से सोने के गहने और 4 लाख रुपए से अधिक की नकदी लूट ली गई. पुलिस ने कहा कि अज्ञात बदमाशों ने बलियापति गांव में जगन्नाथ, लक्ष्मी और शिव मंदिरों में सेंध लगाई और चोरी को अंजाम दिया.
सिंगला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी प्रशांत जेना ने कहा कि बुधवार की सुबह कुछ श्रद्धालुओं ने देखा कि मंदिरों के ताले टूटे हुए हैं. देवी-देवताओं के सोने के आभूषण गायब थे और दान पेटियों में रखी नकदी भी गायब थी.
इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी. जेना ने कहा कि तीन चोरी के मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है. ओडिशा में मंदिरों में सेंधमारी कोई नई बात नहीं है, पिछले कुछ सालों में राज्यभर में कई मामले सामने आए हैं. इसी साल जून महीने में पुरी में जगन्नाथ मंदिर के पश्चिमी द्वार पर स्थित एक मंदिर की दान पेटी लूट ली गई थी. वहीं मार्च में बदमाशों ने पुरी शहर में 14वीं सदी के एक मंदिर में सेंध लगाई और 4,000 रुपए लेकर भाग गए. जनवरी में लुटेरों ने काकुड़िया में 13 वीं शताब्दी के गोपीनाथदेव मंदिर में सेंध लगाई और धातु की मूर्तियों को चुरा लिया.
पहले भगवान को किया प्रणाम, फिर दानपेटी ले गया चोर
इसी महीने महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक मंदिर में एक चोर ने पहले कथित तौर पर भगवान से प्रार्थना की और फिर नकदी पेटी चुराकर भाग गया. पुलिस ने परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद ये जानकारी दी. एक अधिकारी ने मंदिर की रखवाली करने वाले व्यक्ति की शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी ने नौ नवंबर की रात यहां खोपत इलाके में भगवान हनुमान के मंदिर में सेंध लगाई और कथित तौर पर नकदी पेटी चुरा ले गया. पेटी में करीब एक हजार रुपए थे.
अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में चोर भगवान की मूर्ति के सामने प्रार्थना करते हुए दिखाई दिया और फिर वहां रखी नकदी पेटी को चुराकर फरार हो गया. फुटेज की एक क्लिप भी सोशल मीडिया में वायरल हो गई है. अधिकारी ने कहा कि नौपाड़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई नकदी बरामद कर ली.
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

