सरपंचों को धमकाकर 20000 की अवैध उगाही करने वाले जनपद अध्यक्ष और उनके पति के खिलाफ मामला दर्ज…सारंगढ़ से लगे परिक्षेत्र का है मामला…!

fake-election-results-survey-delhi-police-filed-two-fir_20190590711.jpg

बलौदाबाजार।जिले के सरसीवा थाना में जनपद अध्यक्ष व उनके पति के खिलाफ सरपंचों को धमकी देकर अवैध उगाही करने पर मामला दर्ज हुआ हुआ.

20 नवम्बर को ग्राम पंचायत तिलाईपाली के प्रतिनिधी भरत जाटवर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है की जनपद अध्यक्ष बिलाईगढ़ भूमिका कत्थाकार व उनके पति बोधीलाल कत्थाकार ने सरपंचो से 20,000 रूपये की अवैध मांग करने व नहीं देने पर धारा 40 के तहत सरपंच पद से हटा देने और पंचायत रिकवरी निकालकर फंसाने आदि की धमकी दिया है।
पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अध्यक्ष भूमिका कत्थाकार एवं उसके पति बोधीराम कत्थाकार के विरुद्ध अपराध क्र. 318/2021 धारा 384,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

Recent Posts