छत्तीसगढ़: “मेरे पति भले आदमी हैं,मेरा बेटा उनको याद कर रहा है” पत्नी की मार्मिक अपील पर नक्सलियों ने 7 दिन बाद सब इंजीनियर को किया रिहा….

बीजापुर में सात दिनों बाद नक्सलियों ने सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा को छोड़ दिया है. जब इंजीनियर की बुधवार को नक्सलियों ने रिहाई की तो उनके साथ, उनकी पत्नी अर्पिता लकड़ा भी मौजूद थीं.
जब से अजय का अपहरण नक्सलियों ने किया था, तब से उनकी पत्नी लगातार उन्हें जंगलों में ढूंढ रहीं थी. उनके साथ मीडिया और उनके परिचित लोग भी मौजूद थे.
जब अजय रोशन लाकड़ा का अपहरण हुआ था, उनके साथ उनका चपरासी था, हालांकि नक्सलियों ने उन्हें छोड़ दिया था. लेकिन जब अजय वापस नहीं लौटे तो उनकी पत्नी अपने बच्चे को लेकर जंगल निकल पड़ी है. उनकी पत्नी ने नक्सलियों से अपील की थी कि वह उनके पति को सकुशल छोड़ दें. दरअसल, गोरना मनकेली नक्सलियों का क्षेत्र माना जाता है और इलाके में किसी भी सरकारी निर्माण का लगातार विरोध होता रहा है. यही कारण था कि अजय रोशन लकड़ा का अपहरण किया गया था.
क्या हुआ था घटना वाले दिन
सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा बीजापुर के पीएमजीएसवाई में तैनात है. वह 11 नवम्बर को करी 1 बजे चपरासी लक्ष्मण के साथ परतागिरी गोरना मनकेली इलाके में सड़क निर्माण के काम को देखने थे. लेकिन दोनों वापस नहीं लौटे. इसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने दोनों की काफी तलाश की, लेकिन उनके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली. इसके बाद गांव वालों ने विभाग के अधिकारियों को बताया कि कुछ लोग सब इंजीनियर और चपरासी को जंगल की ओर ले गए हैं. बाद में पता चला कि नक्सलियों ने दोनों का अपहरण कर लिया है.
पत्नी ने की मार्मिक अपील
जब अपहरण की बात सामने आई तो इंजीनियर का परिवार बुरी तरह घबरा गया. इसके बाद अर्पिता ने नक्सलियों से अपील भी की थी कि उनके पति को रिहा कर दें, ये भी कहा कि उनका 3 साल का बेटा है. वह अपने पापा को याद कर रहा है. अर्पिता ने अपनी अपील मे ये भी कहा था कि वो बहुत भले आदमी हैं. हालांकि तब नक्सलियों ने चपरासी लक्ष्मण परतागिरी को छोड़ दिया था.
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

