व्यापारियों के हित मे NSUI प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी ने लिखा कलेक्टर को पत्र.. सशर्त निर्देश के साथ दुकान खोलने की मांगी अनुमति…
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़- बीते 40 दिनों से लगातार लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए सारंगढ नगर पालिका एल्डरमैन एवं NSUI प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी एक बार फिर व्यापारी हित मे सामने आए है और रायगढ़ कलेक्टर महोदय से सशर्त व्यपार संचालन की अनुमति हेतु पत्र लिखा है। विगत 40 दिनों के लॉक डाउन में प्रशासन का आम जनता व व्यापारी वर्ग ने बखूबी साथ निभाया और कलेक्टर महोदय के नेतृत्व में कोरोना से बखूबी लड़ाई लड़ी और संक्रमण को नियंत्रण में लाने में प्रशासन के सहायक बने। छोटे बड़े सभी व्यापारी के साथ साथ सबसे महत्वपूर्ण ठेले-घुमाटो से अपने परिवार का भरण पोषण करने वालो की स्थिति अत्यंत दयनीय होने के कारण उचित सहयोग करने हेतु प्रशासन से अपील की है। शुभम बाजपेयी ने उक्त पत्र पर प्रशासन द्वारा सफल व्यवस्था से कोरोना संक्रमण में काबू पाने के लिए कलेक्टर महोदय के नेतृत्व में समस्त अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश के साथ व्यापारी वर्ग को राहत देने की मांग कलेक्टर महोदय से की है।

- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
