वीणा वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति…छत्तीसगढ़ी -हिंदी गीतों पर हुआ मनमोहक प्रस्तुति…..” जनपद सदस्य हेमा विश्वनाथ ने किया स्कूल के लिए ब्रेंच टेबल के लिए 50 हजार घोषणा..”चांदी के मेडल और प्रशस्ति पत्र से कक्षा के अव्वल विद्यार्थियों का किया गया सम्मान..
सारंगढ़ ।सारंगढ़ जिला मुख्यालय के सांस्कृतिक नगरी कोसीर के स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल में वसंत पंचमी उत्सव पर वीणा वार्षिकोत्सव बसंत स्नेह का आयोजन हुआ । वीणा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारंगढ़ जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 07 के सदस्य श्रीमती हेमा विश्वनाथ बसंत विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती हीरा भैरव नाथ जाटवर विशिष्ट अतिथि द्वय कोसीर गांव की सरपंच श्रीमती सुमन राजेंद्र राव , बटाऊपाली गांव की सरपंच अनिता फिरत रत्नाकर , वरिष्ठ साहित्यकार ,पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे, कार्यक्रम अध्यक्ष कमल कृष्ण श्रीवास,प्राचार्य बी आर रत्नाकर की उपस्थित भारत माता और विद्या की देवी शारदा की तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई । अतिथियों का स्वागत संस्था के आचार्यों के द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर किया गया । सरस्वती वंदना के साथ राज्य गीत की प्रस्तुति अभिनय के साथ कक्षा नवमी से वंदिता राव और उनकी साथियों ने दी । छत्तीसगढ़ की पारंपरिक गीतों पर मनमोहक विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुति दी गई वहीं हिंदी और उड़िया गीतों पर भी नृत्य की प्रस्तुति हुई । वार्षिक उत्सव में विभिन्न विधा पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दिए जिसमें मुख्य रूप से स्वागत गीत 11 वीं कक्षा से चांदनी भारद्वाज और साथियों के द्वारा वही सामूहिक नृत्य छत्तीसगढ़ के जस गाय दिलीप षड़ंगी की गीत आमा पान के दोना 10 वीं के विद्यार्थियों में यज्ञेय – राजेश और साथियों ने प्रस्तुति दी जिसमें पूरा कार्यक्रम स्थल झूम उठा । लगातार कार्यक्रम हुई एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम हुए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती हेमा विश्वनाथ बसंत ने कार्यक्रम को संबोधित किया बसंत पंचमी की बधाई देते हुए स्कूल के लिए अपने जनपद सदस्य फंड से ब्रेंच टेबल के लिए 50 हजार देने की घोषणा किए । संस्था के प्राचार्य बी आर रत्नाकर ने अपने स्कूल की संस्थापन को लेकर प्रकाश डाला । वहीं विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती हीरा भैरव नाथ जाटवर , कोसीर गांव की सरपंच सुमन राव ने भी संबोधन किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चात कक्षा केजी 1 से 10 वीं तक के अव्वल विद्यार्थियों का सम्मान चांदी की मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कमल कृष्ण श्रीवास ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा किए कार्यकम का सफल संचालन वरिष्ठ आचार्य उत्तरा भारद्वाज के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य हेमा विश्वनाथ बसंत , जनपद सदस्य हीरा भैरव नाथ, सरपंच सुमन राव , सरपंच अनिता रत्नाकर , कमल श्रीवास , वरिष्ठ पत्रकार ,साहित्यकार लक्ष्मीनारायण लहरे , राजू दास महंत , जनपद सदस्य प्रतिनिधि विश्वनाथ बसंत ,सरपंच प्रतिनिधि फिरत रत्नाकर , स्कूल परिवार से प्राचार्य बी आर रत्नाकर , श्रीमती गोमती राव ,उत्तरा भारद्वाज, सहदेव कुमार जांगड़े , राकेश लहरे, श्री मति दुर्गा लहरे , कुमारी अन्नू जांगड़े , प्रीति सोनवानी , मालती वर्मा, संजू रत्नेश , रामा रत्नाकर , सुमन जांगड़े , नीलम वर्मा , क्षमा रत्नाकर प्रियंका साहू और गांव के गणमान्य जन श्याम कुमार पटेल , अभिषेक पटेल , श्री मति सुनीता सुमन , एवं पालक अभिभावक उपस्थित रहे ।

- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
