अर्जुंडा धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब..सूरजगढ़ निशान यात्रा में शामिल हुए भरत अग्रवाल सपारिवार…
सारंगढ़। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरायपाली स्थित अर्जुंडा धाम के श्री श्याम मंदिर में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। अलसुबह से ही बाबा श्याम के पीतांबरी स्वरूप के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर में लग गईं। जय श्री श्याम के गगनभेदी जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे भक्तों ने बाबा श्याम द्वारा पूरे वर्ष धारण किए गए पीले वस्त्र को “बाबा का खजाना” मानकर श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया। मंदिर को पीले फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था और इत्र वर्षा, भजन-कीर्तन व शंखनाद से संपूर्ण परिसर दिव्यता से सराबोर रहा।
शाम 6 बजे सरायपाली दुर्गा मंदिर से सूरजगढ़ (राजस्थान) से आए निशान यात्री महेंद्र सैनी के साथ भव्य निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें जन आस्था का विशाल सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु हाथों में निशान, मुख पर भक्ति और हृदय में आस्था लिए बाबा श्याम के जयघोष करते हुए यात्रा में शामिल हुए।
इस पावन अवसर पर समाजसेवी भरत अग्रवाल अपने परिवार सहित अर्जुंडा धाम पहुंचे और विधि-विधान से बाबा श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। भरत अग्रवाल सपारिवार ने निशान यात्रा में सहभागिता कर आयोजन की भव्यता को और बढ़ाया। उनकी उपस्थिति से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
मंदिर के पुजारी द्वारा विधिवत बाबा श्याम को स्नान कराकर चंदन का लेप लगाया गया और भव्य पीतांबरी श्रृंगार कराया गया। महाराज जी ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन बाबा श्याम के शीश का पंचामृत से अभिषेक किया जाता है, जिसका विशेष धार्मिक महत्व है। यह वह पर्व है, जिसके लिए श्रद्धालु पूरे वर्ष प्रतीक्षा करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद एवं भोजन की विशेष व्यवस्था की गई थी। श्रद्धा, सेवा और समर्पण से परिपूर्ण यह आयोजन अर्जुंडा धाम को बसंत पंचमी के दिन श्याममय बना गया और भक्तों के मन में अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभूति छोड़ गया।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
