वार्षिकोत्सव बच्चों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम : संजय भूषण पांडेय…जीडी मॉडल स्कूल बरमकेला के वार्षिकोत्सव में बच्चों की प्रतिभा देख अभिभावक हुए भावविभोर…
सारंगढ़।
वार्षिकोत्सव बच्चों के व्यक्तित्व विकास एवं उनमें छिपी अंतर्निहित प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त माध्यम है। यह ऐसा मंच है, जहाँ बिना किसी भेदभाव के बच्चों की कला-कौशल, खेल प्रतिभा, कल्पनाशीलता एवं रचनात्मक क्षमताओं को संवारने का अवसर मिलता है। उक्त उद्गार जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय भूषण पांडेय ने बरमकेला विकासखंड अंतर्गत अशासकीय जीडी मॉडल स्कूल, बरमकेला में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह को अध्यक्षीय संबोधन के दौरान व्यक्त किए।
श्री पांडेय ने कहा कि जब बच्चे ऐसे मंचों पर भाग लेते हैं, तो उनमें आत्मविश्वास, संचार कौशल, नेतृत्व क्षमता तथा सामूहिक सहभागिता जैसे गुणों का स्वाभाविक विकास होता है। यही गुण भविष्य में उन्हें एक सशक्त, जिम्मेदार एवं आत्मनिर्भर नागरिक बनाने में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नृत्य, गीत, नाटक एवं विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने खूब सराहा। बच्चों की प्रस्तुतियों ने न केवल उनकी प्रतिभा को उजागर किया, बल्कि विद्यालय के शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की गुणवत्ता को भी दर्शाया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं अभिभावकों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन और रचनात्मक गतिविधियों का समावेश ही बच्चों के सर्वांगीण विकास की नींव रखता है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालक, शिक्षक, विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिससे वार्षिकोत्सव समारोह उत्साहपूर्ण एवं यादगार बन गया।

- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
