सारंगढ़ :रबी फ़सल के दौरान डबल कैज़व्हील में पट्टी लगाने पर ख़राब होने से बच सकता है सड़क..
सारंगढ़ बिलाईगढ़, रबी का मौसम शुरू हो गया है, जिले के सड़कों को बचाने के लिए डबल कैज़व्हील में पट्टी लगाना होगा। इससे सड़क ख़राब नहीं होगा और आवागमन में सड़क सुविधा बरकरार रहेगा। काफ़ी मशक्क़त के बाद एक सड़क बनता है, ऐसे में जब हमारे शहर और गांव के किसान, नागरिक जब खुद ही सड़क खराब करने लगे तो जुर्माना किया जाएगा, लेकिन सड़क खराब होने से बचाने के लिए डबल कैज़व्हील चालकों को रोकना, मना करना और नहीं मानने पर थाना और तहसीलदार के माध्यम से गाड़ी जप्ति करना होगा। सरिया तहसील अंतर्गत ग्राम मानिकपुर, बोन्दा,सांकरा एवं सरिया मे डबल कैज़ेव्हील युक्त ट्रेक्टर को मुख्य सड़को पर चलाने वाले वाहन मालिकों के विरुद्ध जब्ती और चलानी कार्यवाही किया जा चुका हैं । नगर पंचायत सरिया में तहसील के समस्त ग्राम के सरपंच,
सचिव एवं पटवारी का बैठक मे कैज़ेव्हीलयुक्त ट्रैक्टर, वाहनों को सड़को पर नहीं चलाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में कैज़ेव्हील युक्त वाहनो पर कार्यवाही होगी। इस प्रकार के कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य शासकीय संपत्ति सड़क को क्षतिग्रस्त होने से बचाना हैं।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
