छत्तीसगढ़:नाश्ता मांगने पर कॉलेज मेस में छात्र पर हमला; चाकू लेकर पीछे दौड़ा रसोइया, फिर…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) में छात्रों की सुरक्षा पर फिर से सवाल उठे हैं. तात्या भील बॉयज हॉस्टल की मेस में बीटेक छात्र हर्ष अग्रवाल पर चाकू से हमला करने की कोशिश का मामला सामने आया है.
नाश्ता मांगने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद छात्रों में आक्रोश फैल गया.
नाश्ता मांगने पर हुआ विवाद
रविवार सुबह नाश्ते का समय खत्म होने के बाद हर्ष अग्रवाल मेस में नाश्ता लेने पहुंचे. इसी बात पर मेस कर्मियों से कहासुनी हो गई. आरोप है कि मेस में काम करने वाले दीपक केवट और दीपेंद्र केवट ने छात्र के साथ मारपीट की और चाकू लेकर उसके पीछे दौड़े. यह घटना हॉस्टल परिसर में मौजूद अन्य छात्रों के सामने हुई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
सीसीटीवी फुटेज वायरल, छात्रों में गुस्सा
घटना का वीडियो सामने आते ही छात्रों में गुस्सा फैल गया. उन्होंने कोनी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय परिसर में इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं. एएसपी पंकज कुमार पटेल ने बताया कि छात्र की शिकायत पर मेस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपी दीपक केवट और दीपेंद्र केवट को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की आगे जांच की जा रही है.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन छात्रों की सुरक्षा और मेस संचालन को लेकर सवाल बरकरार हैं. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
