छत्तीसगढ़:चलती ट्रेन में मोबाइल स्नैचिंग, यात्री को धक्का, दोनों पैर कटे, हालत गंभीर…
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में शनिवार दोपहर एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चलती पैसेंजर ट्रेन में मोबाइल छीनने के दौरान अज्ञात बदमाशों ने एक यात्री को धक्का दे दिया, जिससे वह ट्रेन से नीचे गिर गया।
इस दर्दनाक हादसे में यात्री के दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल यात्री की पहचान ओडिशा के नुआपड़ा जिले के कादोमेरी गांव निवासी संतू मांझी (45) के रूप में हुई है। बताया गया कि संतू मांझी रायपुर से टिटलागढ़ जा रही पुशपुल पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहे थे। घटना शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब ट्रेन महासमुंद शहर के बिठौबा टॉकीज के पीछे से गुजर रही थी, उसी दौरान संतू मांझी अपने मोबाइल फोन पर कुछ देख रहे थे। तभी ट्रेन में मौजूद कुछ अज्ञात बदमाशों ने अचानक उनका मोबाइल फोन छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। धक्का लगते ही संतू मांझी संतुलन खो बैठे और सीधे रेलवे ट्रैक पर गिर गए। दुर्भाग्यवश उनके दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। आसपास पटरी के पास मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें गिरते हुए देखा, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद राहुल आंवड़े भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बिना देरी किए डायल 112 को सूचना दी।
पार्षद और स्थानीय नागरिकों की मदद से गंभीर रूप से घायल संतू मांझी को रेलवे ट्रैक से उठाकर डायल 112 वाहन तक पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि संतू मांझी के पैरों से अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था। उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए जैसे ही वाहन में बिठाया गया, वह बेहोश हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है और ट्रेन में मौजूद यात्रियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही रेलवे ट्रैक और आसपास लगे संभावित सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। यात्रियों ने ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं और रेलवे प्रशासन से चलती ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
