जिले की बेटी ने निभाया फर्ज़..कोरोना से निपटने इंग्लैंड में पढ़ रही शहर की डॉ.दीप्शा अग्रवाल ने दिए 50 ऑक्सीमीटर….
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़, कोरोना महामारी से निपटने के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग शासन प्रशासन को मिल रहा है। रायगढ़ की बेटी डॉ.दीप्शा अग्रवाल जो कि अभी जॉन रेडक्लिफ हॉस्पिटल, ऑक्सफोर्ड में रेडियोलॉजी की उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है अपने शहर अपने जिले में कोरोना संक्रमण की लड़ाई को मजबूती देने क्राउड फंडिंग के जरिये 50 ऑक्सिमीटर प्रदान किया है। जिसे उनकी माता श्रीमती दीप्ती अग्रवाल ने कलेक्टर भीम सिंह को सौंपा। कलेक्टर श्री सिंह इस सहयोग के लिए उनका आभार जताया।
उल्लेखनीय है कि डॉ दीप्शा अग्रवाल रायगढ़ निवासी श्री शैलेश अग्रवाल एवं शिक्षा विभाग में सहायक संचालक दीप्ति अग्रवाल की बेटी हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय कार्मेल स्कूल में हुई है। उन्होंने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई रायपुर मेडिकल कॉलेज से 2018 में पूरी की थी। वर्तमान में वह इंग्लैंड में मेडिकल की आगे की पढ़ाई कर रही हैं।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
