मैसेज करके नाबालिक को मिलने बुलाया..फिर शादी देखने जाने के बहाने 2 दिन तक स्कूल और जंगल मे किया दुष्कर्म..19 वर्षीय युवक पहुंचा सलाखों के पीछे…..
जगन्नाथ बैरागी
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की घटना…
सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रान्तर्गत प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19-05-2021 को शाम करीबन 07ः00 बजे वह अपने घर में सोया हुआ था व उसकी पत्नी रोटी बना रही थी वहीं पर उसकी पीड़िता बेटी बैठी हुई थी जो कि घर के मोबाइल फोन को लेकर घर से बाहर निकली तथा 03-04 घण्टे तक घर वापस नहीं आने पर प्रार्थी तथा उसकी पत्नी पीड़िता बेटी की खोज-खबर करने लगे, पता नहीं चलने पर वापस घर आ गये। दूसरे दिन दिनांक 20-05-2021 को सुबह से गांव में आस-पास पीड़िता बेटी की पता-तलाश कर रहे थे कि रात करीबन 08ः00 बजे के लगभग प्रार्थी की पीड़िता बेटी घर वापस आई और अपनी मां को बताई कि दिनांक 19-05-2021 के शाम को आरोपी मुकेन्द्र राम पिता सोमारू राम उम्र 19 वर्ष ने पीड़िता को अपने फुआ के घर के पास मिलने के लिए बुलाया और जबरन खींचकर शादी देखने चलो कहकर ले गया, शादी देखने के बाद रात करीबन 09-10 बजे प्रायमरी स्कूल करंज पेड़ के पास ले जाकर रात्रि करीबन 11ः00 बजे आरोपी नेे पीड़िता से जबरन दुष्कर्म किया तथा दूसरे दिन दिनांक 20-05-2021 को भी जंगल ले जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया, रिपोर्ट पर थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 107/2021 धारा 363, 366क, 376(2) एन भादवि. 5घ, 6 पाॅस्को एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी तथा एसडीओपी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना-सिटी कोतवाली जशपुर स्टाॅफ द्वारा आरोपी मुकेन्द्र राम पिता सोमारू राम उम्र 19 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 22-05-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक ओमप्रकाष ध्रुव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर, सहायक उप निरीक्षक हीरालाल बाघव, ईश्वर प्रसाद वारले, प्रधान आरक्षक क्र. 395 विनोद गुप्ता, प्रधान आरक्षक क्र. 347 मनोज सिंह, आरक्षक क्र. 413 अविताभ भगत, आरक्षक क्र. 581 धीरेन्द्र मधुकर, आरक्षक क्र. 264 परदेशी राम, आरक्षक क्र. 772 अरूण राम, नगर सैनिक 59 थानेश्वर देषमुख का सराहनीय योगदान रहा है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
