आंगनबाड़ी भवन निर्माण में लापरवाही, ग्राम पंचायत सचिव चांटीपाली निलंबित…
सारंगढ़-बिलाईगढ़।
जिला पंचायत सारंगढ़–बिलाईगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत चांटीपाली के सचिव श्री चंद्रकुमार जायसवाल को गंभीर लापरवाही एवं कर्तव्यहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य में अनियमितताओं तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के चलते की गई है।
जिला पंचायत कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023–24 में स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य रूपरेखा स्तर के बाद पिछले चार माह से बंद पाया गया। साथ ही निर्माण कार्य गुणवत्ता के मानकों के विपरीत किए जाने की शिकायत भी सामने आई। इस संबंध में जनपद पंचायत बरमकेला द्वारा सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था, किंतु निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया।
जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि सचिव द्वारा अपने पदस्थ कर्तव्यों का निर्वहन उचित ढंग से नहीं किया गया, जो छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के विपरीत है। इसे घोर उदासीनता, लापरवाही तथा आदेशों की अवहेलना की श्रेणी में मानते हुए जिला पंचायत ने निलंबन की कार्रवाई की।
निलंबन अवधि में श्री जायसवाल का मुख्यालय जनपद पंचायत बरमकेला निर्धारित किया गया है। साथ ही उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देने के आदेश भी जारी किए गए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
