दहिदा एवं जशपुर रेत घाट में माइनिंग प्लान स्वीकृति हेतु हरिहर जायसवाल ने दिया ज्ञापन…
सारंगढ़ । जिले में प्रमुख रेत घाट जशपुर , दहिदा में लग भग 200 ट्रैक्टर व हाइवा रेत निकलता है । इस हिसाब से यहाँ कम से कम 1.5 लाख क्युबिक मीटर का माइनिंग प्लान प्रतिवर्ष स्वीकृत करना उचित प्रतित होता है। इन दोनो प्रमुख घाटों मे लगभग दस मीटर गहराई तक रेत उपलब्ध है, जिसे 30000 x 5 मीटर = 1.5 लाख क्युबिक मीटर प्रतिवर्ष मशीनों के द्वारा खनन किया जा पाना आसान प्रतीत होता है। जिपं सभापति हरिहर जायसवाल ने कहा कि – इन रेत घाटों में कम से कम 1.5 लाख क्युबिक मीटर प्रतिवर्ष का खनन प्लान स्वीकृत कर सरकार के राजस्व में उचित आवक वृद्धि सुनिश्चित करने में सहभागिता प्रदान करें । जपं सभापति डॉ हरिहर जायसवाल द्वारा ज्ञापन प्रेषित की गई है , जिसमें खनन मंत्री खनिज विभाग विष्णु देव साय, जिला कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ , अध्यक्ष सौरभ सिंह खनिज विकास निगम, जिपं अध्यक्ष, संजय भुषण पाण्डे , रजत बंसल माइनिंग डायरेक्टर को भेजा गया है ।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
