बिग ब्रेकिंग :धान मंडी मे चल रहा था ‘कांटा मारने का खेल 2 कर्मचारियों तत्काल निलंबित..

image_editor_output_image-1214237315-1765893030989.jpg

महासमुंद,
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर तहसीलदार के नेतृत्व में गठित विकासखंड स्तरीय टीम द्वारा 12 दिसम्बर 2025 को धान खरीदी केंद्र तोषगांव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केंद्र में गंभीर अव्यवस्थाएं पाई गईं।
टीम द्वारा यह पाया गया कि धान की स्टेकिंग सुव्यवस्थित तरीके से नहीं की गई थी तथा धान से भरे बारदानों के वजन में भी अंतर पाया गया। इन अनियमितताओं को गंभीर मानते हुए प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई।

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित तोषगांव के प्राधिकृत अधिकारी विजय प्रधान को उनके पद से पृथक कर दिया गया है। वहीं धान खरीदी प्रभारी एवं समिति प्रबंधक श्री नकुल साहू को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।
निलंबन अवधि के दौरान श्री नकुल साहू को कर्मचारी सेवा नियम 2018 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। साथ ही उनका मुख्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, रायपुर (छत्तीसगढ़) की शाखा तोरेसिंहा निर्धारित किया गया है।

Recent Posts