एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन…

IMG-20251215-WA0024.jpg

सारंगढ़ शहर की एचडीएफसी बैंक शाखा द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनसेवा की भावना के साथ रक्तदान महादान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

ब्रांच मैनेजर श्री जितेंद्र कुमार साहू ने बताया कि रक्तदान महादान है। किसी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान कर उसकी जान बचाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। जब किसी परिवार की तरह मिलकर समाज के लिए कार्य किया जाता है, तो आत्मिक संतोष मिलता है।

इस रक्तदान शिविर में कुल 22 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। श्री साहू ने सभी रक्तदाताओं का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आम नागरिकों से अपील की कि वे आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करें।

उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि इससे शरीर स्वस्थ रहता है।

Recent Posts