प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी..

एंकर : बिलाईगढ़ ब्लॉक स्थित आमाकछार स्थित शासकीय माध्यमिक शाला की स्थिति इन दिनों बेहद चिंताजनक बनी हुई है। विद्यालय भवन जर्जर अवस्था में है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है और दीवारों में दरारें साफ दिखाई देती हैं।
सबसे गंभीर समस्या विद्यालय में छात्राओं के लिए शौचालय की व्यवस्था न होना है। शौचालय के अभाव में छात्राओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई छात्राएं मजबूरी में खुले में जाने को विवश हैं, जिससे उनकी सुरक्षा और स्वच्छता दोनों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि इसी कारण कई बार बच्चियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
विद्यालय के शिक्षकों और ग्रामीणों ने कई बार संबंधित विभाग और प्रशासन को मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। ग्रामीणों में इस मुद्दे को लेकर रोष व्याप्त है और वे शीघ्र भवन मरम्मत तथा शौचालय निर्माण की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सुधार नहीं किया गया तो इसका सीधा असर बच्चों, विशेषकर छात्राओं की शिक्षा और भविष्य पर पड़ेगा। अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग और प्रशासन कब तक इस गंभीर समस्या पर ध्यान देता है।
क्या कहते हैँ प्रभारी प्रधान पाठक –
विद्यालय में शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है। आवश्यकता पड़ने पर बालिकाओं को घर जाकर शौच के लिए कहा जाता है। इस समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। शीघ्र समाधान की आवश्यकता है।


- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

