फ्री फायर गेम खेलने के दौरान मोबाइल ब्लास्ट…9 साल का बच्चा हादसे में बुरी तरह झुलसा….
छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में गेम खेलने के दौरान मोबाइल ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में 9 साल का बच्चा बुरी तरह झुलस गया है। हादसे के वक्त बच्चा मोबाइल में फ्री फायर गेम खेल रहा था। घटना के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के गोधना गांव का है।
जानकारी के मुताबिक, गोधना निवासी शिवशंकर कुर्रे(07) पिता मोहन कुर्रे मोबाइल में गेम खेलने के शौखीन है। वह रोज मोबाइल में गेम खेलता था। रविवार सुबह भी वह अपने फोन में गेम खेल रहा था। इसी दौरान फोन ब्लास्ट हो गया। फोन ब्लास्ट में बच्चा तरह झुलस गया। ब्लास्ट के आवाज सुनकर उसके परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि शिवशंकर कुर्रे घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।
रोज 2 घंटे फोन में गेम खेलता था
परिजनों ने बताया कि ब्लास्ट में शिवशंकर कुर्रे के सीने में गहरी चोट आई है। हादसे के बाद परिजन उसे नवागढ़ के अस्पताल में लेकर गए। जहां उसका इलाज किया जरा है। डॉक्टरों ने बताया कि शिवशंकर की हालत अभी स्थिर है। शिवशंकर के परिजनों ने बताया कि फोन सैमसंग कंपनी का था। घटना में फोन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं शिवशंकर ने बताया कि वह रोज 2 घंटे गेम खेलता था। फिलहाल शिवशंकर का इलाज किया जा रहा है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
