छत्तीसगढ़:3 दोस्तों को पैसा 10 गुना करने का लालच पड़ा महंगा. महाराष्ट्र से आई शातिर महिला ने तंत्र-मंत्र का किया नाटक, फिर मटके में लेकर भागी लाखों रुपए…
बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में महाराष्ट्र की महिला ने तंत्र-मंत्र के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. आरोपी महिला ने 3 दोस्तों को तंत्र-मंत्र से पैसे को 10 गुना लालच दिया था.
झांसे में फंसाकर शातिर महिला ने उनसे 5 लाख 22 हजार रुपए ठग लिए और फरार हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, जालम चंद जैन (ग्राम खैरा), मुकुंद राम साहू (ग्राम कोचेरा) और संत कुमार साहू (ग्राम फुलझर) की आपस में दोस्ती है. इनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने झांसा दिया कि उनके पैसे तंत्र-मंत्र के जरिए 10 गुना कर दिए जाएंगे. तीनों दोस्त इस लालच में आ गए और कुल 5 लाख 22 हजार रुपये इक्ट्ठा कर लिए.
नींबू लेने गया साथी और महिला हो गई फरार
तीनों दोस्तों ने यवतमाल, महाराष्ट्र की रहने वाली आरोपी महिला मंदा पासवान को राजनांदगांव से बालोद के गंज पारा बुलाया. महिला ने उनसे दो मटके मंगवाए. उसने एक मटके में पूरा पैसे 5 लाख 2 हजार रुपये डाला और दूसरे को खाली रखा. महिला ने पैसे को 10 गुना करने के लिए तंत्र-मंत्र की बात कही और मटकों को दोस्तों के एक साथी के साथ कचहरी तक लेकर गई. वहां पहुंचकर महिला ने कहा कि तंत्र-मंत्र के लिए नींबू की आवश्यकता पड़ेगी. जैसे ही दोस्तों का साथी नींबू लेने गया, शातिर महिला मौका देखकर मटके में रखे सारे पैसे लेकर फरार हो गई.
ठगी का अहसास होने पर तीनों दोस्तों ने तत्काल बालोद पुलिस को मामले की सूचना दी. बालोद थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, और आरोपी महिला की तलाश की जा रही है. उन्होंने जल्द ही गिरफ्तारी कर लेने का आश्वासन दिया है.
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
