छत्तीसगढ़:जिस बेटे को मां ने बुढ़ापे का सहारा मानकर पाला, उसी ने बूढ़ी मां का कर दिया कत्ल, आरोपी ने बताई हैरान करने वाली कहानी…
जशपुर जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. पारिवारिक विवाद में एक बेटे ने अपनी ही मां की पिटाई कर दी, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, सन्ना थाना क्षेत्र के महुआ कापुटोली गांव सुलेंद्र राम (27) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया कि वह 21 अक्टूबर को जब खेत में घास काट रहा था, तभी उसे झगड़े की आवाज सुनाई दी. जब वह घर लौटा तो गांव की एक लड़की ने बताया कि सुंदर साय अपनी मां गेंदी बाई (60) के साथ गाली-गलौज करते हुए लात-मुक्कों से मारपीट कर रहा है.
जब गांव के अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि गेंदी बाई के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें थीं. उन्हें तत्काल सन्ना अस्पताल ले जाया गया, जहां से जशपुर जिला अस्पताल और बाद में रायपुर के डीकेएस अस्पताल रेफर किया गया.
रायपुर से उपचार के लिए अंबिकापुर ले जाते समय रास्ते में 1 नवंबर को गेंदी बाई की मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण चोट बताई.
इसके आधार पर सन्ना थाना पुलिस ने आरोपी सुंदर साय (21) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया. पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
