छत्तीसगढ़:खाना नहीं बनाने पर पति ने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर की हत्या, फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

n68600225017611191129763929fb9f1ec0f8208905daa405834ecda9032d091a59fee1fd5ea6221f514101.jpg

सूरजपुर। रात में खाना नहीं बनाने से बढ़े विवाद का दर्दनाक अंत हुआ. पति ने गुस्से में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद फरार पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के भट्ठापारा का है. आरोपी अवतार सिंह ने रात में खाना नहीं बनाने के विवाद पर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया.

घटना की सूचना में मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले पंचनामा की कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसके बाद फरार आरोपी पति की तलाश करते हुए उसे पकड़ने में कामयाबी पाई. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है.

Recent Posts