कनकबीरा पुलिस व यातायात सेल द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान…स्कूल के बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव से कराया गया अवगत…

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा नशा मुक्ति, यातायात जागरूकता, साइबर जागरूकता के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 26/06/2025 को पुलिस चौकी कनकवीरा एवं यातायात सेल सारंगढ़ टीम के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे एवं अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकबीरा में स्कूल के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को नशापान नहीं करने के सम्बन्ध में समझाइश देते हुए नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया तथा अपने परिजनों को नशा से दूर रहने बताया गया एवं भारत सरकार द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में शपथ लेकर ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु निर्देश किया गया।
इसी दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं सारंगढ़ यातायात सेल के कर्मचारियों द्वारा यातायात के नियमों के संबंध में बारीकी से जानकारी देकर यातायात के नियमों का पालन करने समझाइए दिया गया तथा सभी बच्चों को वर्तमान में 18 वर्ष नहीं होने से किसी भी बच्चे को मोटरसाइकिल में स्कूल नहीं आने हिदायत किया गया।
वर्तमान परिपेक्ष में साइबर अपराध की अधिकता को देखते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने जैसे एटीएम कार्ड फ्रॉड, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, पेंशन निकलवाने के नाम पर फ्रॉड, अननोन नंबर से आए लिंक को टच न करने, ओटीपी शेयर नहीं करने, अनावश्यक एप्लीकेशन को इंस्टॉल नहीं करने के संबंध में जानकारी दी गई एवं फेसबुक, व्हाट्सएप इंस्टाग्राम हैक होने की स्थिति में तत्काल संबंधित थाना/ चौकी में संपर्क कर निदान कराने समझाइए दी गई! जिसमें कनकबीरा हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य बंजारे सर, शिक्षक /शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं एवं चौकी कनकबीरा प्रभारी टीकाराम खटकर, यातायात सेल के प्रधान आरक्षक मुकेश साहू, श्याम प्रधान, अक्षय रात्रे कुंज निराला उपस्थित रहे।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

