पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन आएंगे खाते में दो हजार रुपए !
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी कल यानि शुक्रवार को 20वीं किस्त की राशि के 2000 रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं। इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से यह निधि ट्रांसफर की जाएगी।
आपको बता दें कि किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त शुक्रवार को आ सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से यह निधि ट्रांसफर की जाएगी। दरअसल, प्रधानमंत्री शुक्रवार को बिहार दौरे पर जा रहे हैं और इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करने का कार्यक्रम बनाया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के तहत 22000 करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए थे। यह कार्यक्रम भी बिहार के भागलपुर में हुआ था। तब 9 करोड़ 80 लाख किसानों को इसका लाभ मिला था। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को साल में 2000 रुपये की 3 किस्तों में कुल 6000 रुपये दिए जाते हैं।
पीएम मोदी का बिहार के सीवान में कार्यक्रम
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को पीएम मोदी बिहार के सीवान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां पीएम कई विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे। उसी कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की जा सकती है।
जानें कैसे चेक करें अपना नाम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसा आपको मिलेगा या नहीं, खुद भी चेक कर सकते हैं। आपको पीएम किसान के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा। यहां से आपको Beneficiary List के ऑप्शन में जाना है। यहां अपना राज्य चुनें, फिर जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें। इसके बाद पूरे गांव के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी। आप उसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
