छत्तीसगढ़:डीजल की चोरी और लूट करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार…
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा के बलौदा थाना पुलिस ने डीजल चोरी और लूट की दो वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का डीजल और लूट का सामान बरामद कर लिया है।
पहली वारदात 7 जून को हुई। विरेंद्र कश्यप जब नैला से जर्वे पाली डेम के पास से गुजर रहा था। आरोपियों ने उसका रास्ता रोका। मारपीट कर उससे 10 हजार रुपए, चांदी की चेन और रियलमी मोबाइल लूट लिया। आरोपियों ने उसकी बाइक को भी नुकसान पहुंचाया। दूसरी वारदात अगले दिन 8 जून को हुई।
कन्हाईबंद के पास जर्वे में एक ट्रेलर चालक आराम कर रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर आए आरोपियों ने ट्रेलर से 150 लीटर डीजल चोरी कर लिया। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपियों में सुरेन्द्र उर्फ चिनु (25), रविशंकर बरेठ (18) और राजेश पटेल (21) शामिल हैं। तीनों औराईकला नैला चौकी क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से 14,100 रुपए कीमत का 150 लीटर डीजल, 60 हजार रुपए कीमत की दो मोटरसाइकिल के साथ लूटा गया नगद, चेन और मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ में सुरेन्द्र उर्फ चिनु ने दोनों वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
