रिटायर्ड मत्स्य निरीक्षक मनीराम कुर्रे का थैला हुआ चोरी…लौटने वालों को मिलेगा एक हजार…

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 मार्च 2025/जिले के रिटायर्ड मत्स्य निरीक्षक मनीराम कुर्रे, सारंगढ़ तहसील में कुधरी के पास ग्राम कटेकोनी के निवासी है, जिनका बैंक और जमीन की दस्तावेज से भरा थैला सारंगढ़ में चोरी हो गया है। रिटायर्ड निरीक्षक ने नागरिकों से अपील किया है कि जिस किसी नागरिक को यह थैला और कागजात मिले तो वह मोबाइल नंबर 8770238942 में संपर्क कर वापस करें, उन्हें ₹1000 का इनाम दिया जाएगा।
थैले में रखे कागजात
चोरी हुए थैला में जमीन के रजिस्ट्री, नगरपालिका सारंगढ़ में भूखंड नक्शा अनुज्ञा पत्र, पोस्ट ऑफिस, एसबीआई और अपेक्स बैंक का पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड कर्मचारी पेंशन ऑर्डर आदि रखे थे।
घटना का विवरण
मिली जानकारी अनुसार रिटायर्ड निरीक्षक कुर्रे, 10 मार्च को सारंगढ़ अपेक्स बैंक प्रतापगढ़ में पैसा जमा करने और भारतीय स्टेट बैंक शाखा सारंगढ़ से होमलोन पूछताछ करने आया था। पुराना बस स्टैंड पोस्ट ऑफिस के पास एसबीआई एटीएम से घरेलू कार्य के लिए उन्होंने पैसा निकाला और गांव लौट रहा था। रास्ते में प्रतापगढ़ से गढ़ चौक पर गन्ना रस लेने मोटरसाइकिल खड़ी किया, जिसमें डिक्की के थैला से पानी बोतल निकाल कर गन्ना सेंटर गया। वापस आकर डिक्की देखा तो थैला नहीं मिला। आसपास पूछने पर पता नहीं चला।
- छत्तीसगढ़ से चौंकाने वाला मामला, NCC कैंप में छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए किया गया मजबूर, 8 के खिलाफ मामला दर्ज… - April 27, 2025
- छत्तीसगढ़:सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवानों को पहाड़ों में मिली विशाल गुफा, 100 घंटे से चल रहा अभियान… - April 27, 2025
- छत्तीसगढ़:18 वर्षीय छात्र की पीठ पर मारी गोली, मौके पर ही मौत, 12वीं बोर्ड की दी थी परीक्षा… - April 27, 2025