मतदान दल निर्वाचन सामग्री के साथ मतदान केंद्रों में सकुशल पहुंचे…

Screenshot_20220525-175513_Gallery.jpg

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 फरवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत 17 फरवरी को होने जा रहे मतदान में तहसील बरमकेला के अंतर्गत आने वाले 96 ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच, 25 जनपद सदस्यों व 4 जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होना है। इसके लिए रिटर्निंग अधिकारी बरमकेला द्वारा, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बरमकेला के प्रांगण में वितरण संग्रहण केंद्र व स्ट्रांग रूम बनाया है। रविवार को मतदान दल व रिजर्व दल के अधिकारी कर्मचारी को संग्रहण वितरण केंद्र हायर सेकंडरी विद्यालय आत्मानंद स्कूल से मतदान केंद्रों की ओर रवाना की गई। मतदान कर्मियों द्वारा सभी मत पेटी एवं विभिन्न दस्तावेज की मिलान कर वहां से आवश्यक वस्तुओं की लेकर रवाना होकर मतदान केंद्रों में पहुंच गए हैं।मतदान केंद्रों तक सुरक्षा के साथ पहुंचाने रूट चार्ट बनाया गया है व रूट प्रभारी नियुक्त कर जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पूरे निर्वाचन क्षेत्र को 10 सेक्टर में बांटा गया है। सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। यहां पूछताछ केंद्र एवं समान वितरण के लिए बनाया गया है। सभी वाहन भी इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में रखा गया है जहां से सभी रूटो के अनुसार भेजा गया।

Recent Posts