नए सड़को पर चलाया कैजव्हील तो होगी कार्यवाही,सरिया में एक ट्रैक्टर जप्त…
दिनांक 30/1/25 को सरिया के सडक में चल रहे डबल कैज़व्हील ट्रेक्टर को तहसीलदार द्वारा जब्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु सरिया थाना के सुपुर्द किया गया।
सरिया क्षेत्र मे बन रहे नये सड़को की सुरक्षा के मद्देनज़र कलेक्टर सारंगढ़ और एसडीएम द्वारा कैज़व्हील ट्रेक्टर पर कार्यवाही हेतु तहसीलदार/ जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया था.. उसी अनुक्रम मे तहसीलदार एवं थाना प्रभारी द्वारा यह कार्यवाही की गयी है।
पढ़िए क्या कहते है सरिया तहसीलदार…
सरिया तहसीलदार द्वारा बताया गया की कार्यवाही का उद्देश्य ट्रेक्टर मालिक को परेशान करना नहीं बल्कि नव निर्मित सरिया क्षेत्र के सड़को को सुरक्षित रखना है साथ है तहसीलदार द्वारा अपील किया गया है निर्माणाधीन नये सडक एवं नवनिर्मित नये सड़को मे कैज़ व्हील का उपयोग न करें अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
