सारंगढ़: मंगलवार 26 अक्टूबर को सुबह 10 से दोपहर 3.30 तक बिजली रहेगी बन्द..26 से 29 तक निम्न क्षेत्रो में विद्युत सप्लाई होगी प्रभावित…पढ़िए पूरी जानकारी

content-5c56ecfa23efc013537f8fcd_1581730962056-image_5c56ecfa23efc013537f8fcd_97e6006442762d1ea155380bd9026db0.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। कार्यपालन यंत्री से प्राप्त निर्देशानुसार मंगलवार दिनांक 26-10-2021 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 तक बिजली की कटौती रहेगी। जिसमे 33 केवी कनकबिरा और गुडेली फीडर पर कार्य किया जाना है।
जिस कारण 33/11केवी उपकेंद्र कोसीर, बन्धापाली, सालर,कनकबिरा, बंजारी, हरदी, टिमरलगा से सम्बधित समस्त ग्राम में सुबह 10 बजे से बिजली बंद होगी। अतः समस्त जनता सुबह 10 बजे तक आवश्यक जल इत्यादि का संचय कर लें।

देखें सूचना-

Recent Posts