रायगढ़: लैलूंगा के कुंजारा केसला मोड़ पर दर्दनाक घटना…हादसे में 2 व्यक्ति की दर्दनाक मौत…

रमेश चौहान की रिपोर्ट..रायगढ़। रायगढ़ जिले में खूनी सड़कों पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर लैलूंगा थाना क्षेत्र से सड़क हादसे की एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है। हादसे में 2 लोगों की मौत हो जाने की खबर मिली है।
पूरी घटना आज शाम 5:30 बजे की बताई जा रही है। जब बाइक सवार दो युवक कुंजारा केसला मोड़ के पास पहुंचे थे तभी सामने जा रही ट्रक के पीछे जा टकराए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही अत्यधिक रक्त स्त्राव होने से दोनों की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों स्थानीय लैलूंग में चंद्र मेडिकल में काम करते थे। दोनों काम कर घर लौटे रहे थे तभी यह दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हुई है।
मृतकों का नाम मोनू और गोलू बताया जा रहा है। मोनू कुंजरा का रहने वाला तो वहीं गोलू बाजार पारा लैलूंगा का निवासी होना बताया जा रहा है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

