रायगढ़ जिले में फिर आया जहरखुरानी का मामला..19 वर्षीय युवती ने ज़हर सेवन कर की आत्महत्या..कारण अज्ञात..

IMG-20211023-WA0010.jpg

रायगढ़।धरमजयगढ़ क्षेत्र से 19 वर्षीय युवती द्वारा जहर सेवन कर सुसाइड कर लेने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है। शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आया है रिपोर्ट आने पर मौत के असल वजह का पता चल पाएगा।

पूरी घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के नीचे पारा की है। जहां कल मृतिका दीपिका धोबी पिता बच्चन साय धोबी जो शाम के समय घर से निकली हुई थी। रात को 8:30 बज चुके थे परंतु वह घर लौट कर नही आई थी। करीबन 9:00 बजने को था और युवती घर पहुंची। तब उसके पिता बाहर रहने की वजह पूछे, पर वह मुंह नहीं खोली और चुपचाप रही।

खाना खाने के बाद मृतिका अपनी बहन गणेश और आरती के साथ एक रूम में सो गई इसी बीच वह रात के समय जहर सेवन कर ली। सुबह जब परिजन देखे तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था घटना को देख पूरी फैमली हक्का बक्का रह गई। युवती को डायल 108 की सहायता से धरमजयगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान सुबह 5:25 बजे मौत हो गई।

Recent Posts