2 दिन से लापता युवक की दलदल में मिली लाश…

n6313468021726706441039619c1a3790183a570406d2e50a6d106d088d1389ef095f85d69a52a56d6466e5

 

जगदलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के शिव मंदिर वार्ड में रहने वाला युवक विगत 2 दिन से लापता था। ग्राम मेटावाड़ा में गुमशुदा युवक का मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद किया गया, जिसके बाद फोन नंबर के आधार पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया गया, 2 दिन से लगातार पुलिस व एसडीआरएफ की टीम शव को खोजने में लगी हुई थी, जहाँ सोमवार की शाम को युवक का शव बरामद किया गया।

कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह ने बताया कि शिवमंदिर वार्ड में रहने वाले धीरज पांडेय (43 वर्ष) कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान चल रहा था, जिसके बाद 2 दिन पहले घर से परिजनों को बिना बताए निकल गए। परिजनों ने युवक की लगातार खोजबीन की। युवक का पता नहीं चलने पर कोतवाली थाना में शिकायत दी।

इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात मोटरसाइकिल व एक फोन मेटावाड़ा के पास पाया गया, जिसके बाद पुलिस की टीम मेटावाड़ा नदी के पास पहुंची। आशंका जताई गई कि युवक नदी में कूद गया होगा। पुलिस ने नगर सेना सेनानी संतोष मार्बल को मामले की जानकारी दी। जहां एसडीआरएफ की टीम युवक की खोजबीन कर रही है। दो दिन बाद पुलिस को युवक का शव मेटावाड़ा से बरामद किया गया। शव मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया, वहीं बताया जा रहा है कि मृतक के 2 बच्चे भी हैं। पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौंपने की बात कही है। इसके अलावा युवक के द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता भी लगाने परिजनों से पूछताछ करेगी।

Recent Posts