सारंगढ़: नगरपालिका बोर पम्प से केबल वायर चोरी का आरोपी पुलिस के गिरफ्त में..

सारंगढ़ । पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अपु अधीक्षक कमलेश चंदेल, एसडीओपी स्नेहिल साहू के द्वारा चोरी के बढते अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थानाप्रभारी निरी. कामिल हक के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली के द्वारा अप क्रं 623/2024 धारा 303 (2) बीएनएस प्रार्थी गोपाल यादव पिता स्व.ईश्वर प्रसाद यादव उम्र 46 वर्ष सा. वार्ड क्र.12 फुलझरियापारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि – यह नपा कार्या. सारंगढ़ में समयपाल के पद पर पदस्थ है ।
सारंगढ़ वार्ड क्र.13 गाडाघाट पुलिया के पास सार्वजनिक बोर पंप मेें लगाये गये केबल वाॅयर 2.5 एमएम 50 मीटर को किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा दिनांक 30 अगस्त 24 के मध्य रात्रि को चोरी कर ले गया है कि-रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। पतातलाशी विवेचना दौरान मुखबिर सूचना मिलने पर आरोपी राहूल साहनी पिता राजेश साहनी उम्र 22 वर्ष एवं विधि से संघर्षरत् बालक रेंजरपारा वाक्र. 15 सारंगढ़ को पुछ ताछ कर गवाहो के समक्ष मेमो0 कथन के आधार पर चोरी गई मशरूका केबल वाॅयर 2.5 एमएम लगभग 50 मीटर को वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरेापी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कामिल हक़, सउनि सुनिता अजगल्ले, सउनि नीलाकर सेठ, कैलश जांगड़े आ.ओमचंद साहू, भुनेश्वर चंद्र , गोपीचंद सिदार की भूमिका रही ।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

