5 साल के लिए इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में 1000 रु का करें निवेश, पाएं 4 लाख रु, ये है कैलकुलेशन…
पोस्ट ऑफिस में निवेश करने के लिए आपको अधिक रकम की जरूरत नहीं पड़ती है। आप कम पैसों में भी पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस के द्वारा ग्राहकों के लिए टाइम डिपॉजिट यानी टीडी नाम से बचत योजना चलाई जा रही है।
ये स्कीम एफडी के जैसे ही काम करती है। इसमें जमा राशि में किया गया निवेश एक तय समय के बाद मैच्योर होता है। आइए आपको बताते हैं कि अगर इस स्कीम में आफ 5 साल के लिए 1000 रुपये निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा। चलिए इसकी कैलकुलेशन समझते हैं।
अगर 1 हजार रुपये का आप करते हैं निवेश
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट में केवल 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है। इसमें अधिकतम कितना भी निवेश किया जा सकता है। अगर आप 5 साल के लिए टाइम डिपॉजिट में निवेश करते हैं तो 7.5 प्रतिशत का ब्याज आपको मिलेगा।
आपको बता दें कि ब्याज की ये दर कई बैंकों द्वारा एफडी पर दी जाने वाली ब्याज दरों से ज्यादा है। अगर 5 साल के लिए टीडी पर 10,00,000 लाख रुपये जमा करते हैं तो मैच्योरिटी पर निवेशकों को 14,49,949 रुपये का फंड प्राप्त होगा। 5 साल में टीडी में निवेश करने पर ब्याज के रूप में 4,49,949 रुपये प्राप्त होते हैं।
इतने सालों तक निवेश
टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेशक को शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट करने का मौका दिया जाता है और इस स्कीम में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा करा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक अपना खाता खुलवा सकता है।
यही नहीं, 3 वयस्क मिलकर संयुक्त खाता भी खुलवा सकते हैं। 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर माता-पिता भी टाइम डिपॉजिट अकाउंट खोल सकते हैं। इसमें न्यूनतम निवेश राशि 1,000 रुपये है।
टैक्स छूट का मिलेगा फायदा
पोस्ट ऑफिस में 5 साल की अवधि वाले टाइम डिपॉजिट अकाउंट में निवेश की गई राशि पर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है. हालांकि, इससे कम अवधि वाली डिपॉजिट्स पर टैक्स लाभ का छूट नहीं लिया जा रहा है। टाइम डिपॉजिट के मैच्योर होने से पहले भी पैसा निकाला तो जा सकता है पर पेनल्टी लगती है।
पोस्ट ऑफिस स्कीम की ब्याज दरें
एक वर्षीय खाते पर- 6.9% सालाना ब्याज
दो वर्षीय खाते पर- 7.0% सालाना ब्याज
तीन वर्षीय खाते पर- 7.0% सालाना ब्याज
पांच वर्षीय खाते पर- 7.5 % सालाना ब्याज
पोस्ट ऑफिस की टीडीएस स्कीम की जरूरी बातें
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में आपके निवेश पर ब्याज की कैलकुलेशन तिमाही कंपाउंडिंग के आधार पर होती है लेकिन ये ब्याज इकट्ठा होकर आपके अकाउंट में जमा, साल के अंत में होता है। इसके अलावा जिस तारीख को आपने अकाउंट खोला था, उससे ठीक एक साल पूरा होने पर आपके अकाउंट में ब्याज जमा कर दिया जाएगा।
अगर आपकी उम्र 18 साल तक है तो आप TD अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। बच्चों के लिए उनके माता-पिता या अभिभावक की ओर से खाता खुलवाया जा सकता है। वहीं, 10 साल की उम्र पूरी कर चुका है बच्चा अपने हस्ताक्षर से अपने खाता का संचालन कर सकता है और वह खुद भी अपने नाम पर यह अकाउंट खुलवा सकता है।