रेणुका कुमारी चंद्रा ने किया कोरबा को गौरवान्वित, यूनिवर्सिटी के मेरिट लिस्ट में बनाया स्थान.
कोरबा || मिनीमाता कन्या महाविद्यालय ही नहीं वरन पूरे कोरबा को गौरवान्वित करते हुए बचपन से मेधावी छात्रा रही रेणुका कुमारी चंद्रा ने वर्ष 2022-23 की मुख्य परीक्षा में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची के शीर्ष 5 में अपना स्थान बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बीते दिनों विश्वविद्यालय परिसर बिलासपुर में आयोजित पंचम दीक्षांत समारोह में न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा (भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश) के मुख्य आतिथ्य तथा महामहिम रमेन डेका (राज्यपाल, छत्तीसगढ़ प्रदेश) की अध्यक्षता तथा माननीय विष्णुदेव साय (मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन), माननीय अरुण साव (उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन), माननीय तोखन साहू ( राज्यमंत्री, भारत सरकार) व माननीय रानी डेका काकोटी (प्रथम महिला, छत्तीसगढ़) के अति विशिष्ट आतिथ्य में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेयी तथा शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के उपकुलपति ललित प्रकाश पटेरिया ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
भदरापारा बालको नगर निवासी अशोक कुमार चंद्रा एवं श्रीमती महेश्वरी चंद्रा की सुपुत्री रेणुका कुमारी चंद्रा ने हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करते प्रवीण्य सूची में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। डीएवी स्कूल बालको नगर से विद्यालयीन एवं मिनीमता कन्या महाविद्यालय कोरबा से महाविद्यालयीन शिक्षा प्राप्त करने वाली रेणुका ने आगामी सिविल सर्विसेज में सेवा देने की इच्छा ज़ाहिर करते अपनी सफ़लता का पूरा श्रेय अपने माता, पिता, छोटे भाई, चाचा चाची, दादी के अलावा महाविद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र सिंह, हिंदी विभागाध्यक्ष संध्या पांडेय तथा प्राध्यापक डेजी कुजूर को दिया. कुमारी चंद्रा की इस उपलब्धि पर चंद्रा समाज सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
