छत्तीसगढ़:श्मशान में लाश जलने के बाद खोपड़ी हुई गायब ! चोरी के बाद छानबीन में जुटी पुलिस…
राजनांदगांव जिले के धर्मनगरी डोंगरगढ़ में घटी एक चोरी की घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है. ये घटना डोंगरगढ़ के छिरपानी स्थित श्मशान घाट की है. जहां एक शव के अंतिम संस्कार के बाद खोपड़ी गायब हो गई…. घटना के बाद मामले की शिकायत की गई है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला तब सामने आया जब डोंगरगढ़ के अग्रवाल समाज के एक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया गया. परिवार के लोग शाम 6 बजे तक श्मशान घाट में मौजूद थे…. लेकिन अगले दिन अस्थि संग्रह के लिए पहुंचे तो उन्होंने पाया कि शव की खोपड़ी गायब हो चुकी है. ये घटना मुक्तिधाम समिति के लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण है… क्योंकि ऐसा पहले बार नहीं हुआ है.
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटनाएं
मामले का खुलासा होने के बाद तुरंत पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. मुक्तिधाम समिति के अनुसार, इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं…. जिससे क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. समिति ने जल्द ही मुक्तिधाम में CCTV कैमरे लगाने की योजना की घोषणा की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
तांत्रिक क्रियाओं से जोड़कर देखा जा रहा
आसपास के दुकानदारों ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी जिसके बाद इस घटना को अंधविश्वास, जादू-टोना या किसी तांत्रिक क्रिया से जोड़कर देखा जा रहा है…. क्योंकि हाल ही में अमावस्या का समय था, जो तांत्रिक क्रियाओं के लिए जाना जाता है. पुलिस ने इस मामले में असामाजिक तत्वों के जमावड़े की भी शिकायतें प्राप्त की हैं और मामले के बाद इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है.
घटना की छानबीन में जुटी पुलिस
इस घटना ने समाज में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां इंसान के जीवित रहते सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर चिंताएं बनी रहती हैं, वहीं अब मरने के बाद भी शवों की अस्थियां सुरक्षित नहीं रह पातीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है, और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस घटना के पीछे कौन जिम्मेदार है. यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है.
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
