ब्रेकिंग न्यूज़: सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करने की तय कर दी है तारीख…पढ़िए पूरी जानकारी..

नई दिल्ली. सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करने की तारीख तय कर दी है. किस्त ट्रांसफर करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं।
किसान पहले से ही इस योजना में रजिस्ट्रेशन (Pm Kisan) करा लें ताकि वह 10 वीं किश्त का फायदा उठा सकें. केंद्र सरकार 15 दिसंबर 2021 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan 10th Installment Date)की 10वीं किस्त जारी करने की योजना बना रही है. सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को किसानों को पैसा ट्रांसफर किया था.
6000 रुपये सालाना किसानों को देती है सरकार
पीएम किसान योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को 6 हजार रुपये सालाना (6000 rupees credit) मिलते हैं. सरकार ये रकम किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर (online transfer) करती है. अगर आप भी किसान हैं लेकिन इस योजना का फायदा नहीं उठा पा रहें हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप भी पीएम किसान सम्मान निधि में अपना नाम रजिस्टर कर सकते हैं, ताकि आप सरकार की स्कीम का फायदा उठा सकें. इसके लिए इन तीन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
रजिस्ट्रेशन के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट
– आपके पास खेती की जमीन के कागज होने चाहिए.
– इसके अलावा आधार कार्ड, अपडेटेड बैंक अकाउंट, ऐड्रेस प्रूफ, खेत संबंधी जानकारी और पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
– अब पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं. यहां न्यू – रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा.अब एक नया पेज खुल जाएगा.
– नये पेज पर अपना आधार नंबर लिखे जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
– रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूरी जानकारी देनी होती है. जैसे कि आप किस राज्य से हैं, कौनसा जिला है, ब्लॉक या गांव की जानकारी देनी होगी. इसके अलावा किसानों को अपना नाम, जेंडर, कैटिगरी, आधार कार्ड की जानकारी, बैंक अकाउंट नंबर जिस पर पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे, उसका IFSC कोड, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि की जानकारी देनी होगी.
– आपको अपने खेत की जानकारी देनी होगी। इसमें सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर, कितनी जमीन है, ये सारी जानकारी देनी होगी.
– ये सभी जानकारी भरने के बाद सेव करना होगा.
– सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म को सबमिट करना होगा। ये सभी जानकारी भविष्य में जानने के लिए आप सुरक्षित भी कर सकते हैं.
इस नंबर पर फोन करके लें मदद
अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आए तो पीएम किसान के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं. पीएम किसान का हेल्पलाइन नंबर – 011-24300606 है.
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

