रैरूमाखुर्द पुलिस ने चलित थाना में दी ग्रामीणों को समझाइश….

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम के मार्गदर्शन पर आज पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द द्वारा ग्राम बाकारूमा में चलित थाना लगाया गया जिसमें गांव के सरपंच, पंच, कोटवार तथा ग्रामीण मौजूद रहे । चलित थाना में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनीष कांत द्वारा रहवासियों को वर्तमान में घटित होने वाले साइबर फ्रॉड, सोना-चांदी चमकाने वाले के नाम पर ठगी करने वाले, संदिग्ध फेरी वालों के द्वारा रैकी कर चोरी/लूट की कारित करने वाले अपराध के बारे में जानकारी देकर इस प्रकार के होने वाले अपराधों के रोकथाम के उपाय बताया गया । चौकी प्रभारी ने बरसात के समय जमीन पर सोने से बचने की जानकारी दी जिससे सांप बिच्छू का खतरा होता है । चौकी प्रभारी द्वारा क्षेत्र में मवेशी तस्करी की सूचना पुलिस को देने की बात कही। साथ ही गांव में अवैध शराब, जुआ, सट्टा या अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक रहने की समझाइश भी दी गई। ग्रामीणों के साथ चलित थाना में चौकी प्रभारी एसआई मनीष कांत के साथ प्रधान आरक्षक लक्ष्मी कैवर्त, चिंतामणी कुर्रे व चौकी स्टाफ मौजूद रहे ।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

