घरघोड़ा पुलिस को बड़ी सफलता…चोरी की तीन बाइक समेत आरोपी को गिरफ्तार…

रायगढ़। बाइक चोर पकड़ने में घरघोड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की तीन बाइक समेत आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 11 अक्टूबर को नवापारा छाल निवासी सुरेश अग्रवाल द्वारा उसकी बाइक ड्रीम युगा क्रमांक सीजी 13 एस ए 2607 की चोरी हो जाने की रिपोर्ट घरघोड़ा थाने में दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट पर घरघोड़ा पुलिस द्वारा संदेहियों पर निगरानी रखते हुए पतासाजी की जा रही थी।
पतासाजी के दौरान सीसीटीवी फुटेज में संदेही मोटरसाइकिल ले जाते हुए कैमरे में कैद हो गया। पता-तलाश करने पर संदेही युवक जयस्तंभ चौक के पास किरोड़ी शर्मा होटल में काम करने वाला मजदूर मान सिंह राठिया निवासी एडु कला छाल के रूप में पहचान हुई। संदेही मान सिंह राठिया को पुलिस कस्टडी में लेकर बारीकी से पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने तीन अन्य मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमित सिंह, उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम, आरक्षक नरेंद्र पैकरा, नंदू पैंकरा, बीरबलभगत आशिक पन्ना की सराहनीय भूमिका रही।
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

