सबसे कम वर्षा वाले जिले मे सारंगढ़ दूसरे स्थान पर, किसान चिंतित.. पड़ोसी जिले सारंगढ़, बालौदा बाजार मे पर्याप्त बारिश…

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ मे सबसे कम बारिश होने वाले जिला में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला दूसरे नंबर पर हे। पहले नंबर पर सरगुजा जिला है जहा पर अभी तक 170 मिमी बारिश हुई हे वही सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में मात्र 212 मिमी बारिश हुआ हे। एक ओर जहा छत्तीसगढ़ मे ओसत वर्षा 437 मिमी हे वही सारंगढ़ बिलाईगढ़ की स्थिति नाजुक बनी हुई है। कम बारिश क कारण से किसान परेशान दिख रहे है वही जल स्त्रोत अभी भी पूरी तरह से सूखे हुए है। जिले के आसपास महासमुंद जिला, रायगढ़ जिला, बलौदाबाजार जिला और जांजगीर जिला मे अच्छी ओर पर्याप्त वर्षा हो रही है ऐसे मे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में कम वर्षा से कई सवाल खड़े हो रहे हे।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला उद्योग विहीन जिला के रूप में जाना जाता है। यहा पर उद्योग के नाम पर क्रेशर उद्योग है। वही गोमर्डा अभ्यारण्य ओर बार नावापारा अभ्यारण्य के कारण से बनो से आच्छादित माना जाता हे। हरियाली ओर प्राकतिक वातावरण के हिसाब से छत्तीसगढ़ का सबसे पर्यावरण हितेषी जिला में सारंगढ़ बिलाईगढ़ का नाम आता हे किन्तु सावन माह प्रारंभ होने के बाद भी बारिश का नही होना ओर भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद भी बारिश पर्याप्त नही होने से किसान के साथ साथ पर्यावरण मित्र भी चिंतित है आखिर ऐसा क्या हो गया कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे बारिश नही हो रही हे। जबकि पड़ोसी जिला रायगढ़, महासमुंद, बलोदाबाजार, जांजगीर ओर सक्ति जिला मे पर्याप्त बारिश हो रही हे जबकि वहा पर उद्योग ओर कोयला का खदानो का बड़ा भंडार है। ऐसे मे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला मे बारिश के नाम पर सिर्फ बूंदाबांदी होने से क्षेत्र के किसान अभी चिंतिंत दिख रहे हे।
- सारंगढ़ मीडिया हाउस का 21 दिसंबर रविवार को होगा शुभारंभ..17 चैनलों का संयुक्त कार्यालय है सारंगढ़ मीडिया हाउस.. - December 20, 2025
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025

