दोषियों के ऊपर धारा 302 के तहत हत्या का मामला हो दर्ज…

IMG-20211016-WA0006.jpg

रायगढ़। बीते शाम को पत्थलगांव सड़क हादसे की खबर चारों ओर चिंगारी की तरह फैलती हुई नजर आ रही है। जिसके बाद बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं के बयान आने प्रारंभ हो गए हैं। वही इसी क्रम में रायगढ़ से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रतिनिधि पिंटू सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि, (अक्षरसः आगे)
कल पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन पूजन के दौरान जो दर्दनाक वीभत्स घटना घटी है उससे पूरे प्रदेश का माहौल अत्यंत गमनीय, आक्रोशित एवं चिंताजनक है कि आखिर कब तक हिंदुओं के त्यौहार पर इस प्रकार के दुर्घटना घटित होती रहेगी और इसकी जवाबदेही किसकी होगी। दुर्गा जी के विसर्जन जुलूस में पुलिस प्रशासन द्वारा पेट्रोलिंग की व्यवस्था नहीं की जाती या की जाती है तो उस में लापरवाही क्यो बरती जाती है। इसी लापरवाही का नतीजा कल की यह घटना है जिसमें की हमारे अपने माता दुर्गा भक्ति में लीन भाई निर्दोष भाई असमय काल के गाल में समा गए। मेरी माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की से मांग है कि मृतक के परिवारों को अविलंब बिना कोई विभागीय परेशानी के एक करोड़ मुआवजा राशि एवं गंभीर रूप से भाई लोगों पचास लाख की राशि तत्काल दी जाए। ईश्वर द्वारा उनके परिवार को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं और साथ ही साथ माननीय मुख्यमंत्री जी से मेरी मांग है कि जशपुरनगर के पुलिस अधीक्षक को तत्काल विभागीय कार्यवाही करते हुए उन्हें वहां से हटाया जाए एवं ड्यूटी में जितने भी अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती गई है उनको बर्खास्त किया जाए। जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पिंटू जी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि दोषियों के ऊपर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चले और उन्हें जल्द से जल्द दंड दिया जाए।

Recent Posts