सुहागरात के बाद मायके लौटी दुल्हन, ससुर और पति ने ऐसे आरोप लगाकर भेजा वापस, फिर घर में भी मिली बुरी खबर…

Bride-1024x683.jpg

आगरा। उत्तर प्रदेश के जिले से एख अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक दुल्हन को शादी के 48 घंटे बाद उसके ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद दुल्हन के परिवार वालो ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। नवविवाहिता पर ससुर ने आरोप लाया है कि उसकी बहू विकलांग है। वहीं, अब ये मामला खूब वायरल हो रहा है।

नवविवाहिता ने शिकायत में बताया कि, उसका ससुर एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर है। उसने समाज की पंचायत में यह कहकर शादी रद्द कर दी कि उसके साथ धोखा हुआ है। वहीं, दूल्हे ने अपनी पत्नी का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया है। दूल्हे के पिता का कहना है कि उसकी बहू के पैरों में लचीलापन नहीं है और वह विकलांग है, जबकि दुल्हन के पिता का दावा है कि उनकी बेटी को चलने में कोई दिक्कत नहीं है। ससुराल वाले जानबूझकर दुल्हन को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

जब दुल्हन ने अपने घर पहुंचकर पूरी घटना बताई तो सदमे के कारण उसके नाना की मौत हो गई। परिवार परामर्श केंद्र के परामर्शदाता ने बताया कि दूल्हा बेरोजगार है। दूल्हा-दुल्हन के पिता सेना से रिटायर हो चुके हैं। बहुत ही धूमधाम से दोनों की शादी की गई थी। वहीं, बेटी के वापस आने पर अब परिवार ने आगरा के थाने में शिकायत की है। ससुर द्वारा बहू को घर से निकालने की वजह साफ नहीं हुई है। लेकिन, माना जा रहा है कि वर पक्ष इस शादी से खुश नहीं है, इसलिए वो विकलांगता का कारण बताकर रिश्ता खत्म कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दूल्हे और दुल्हन के बयान दर्ज नहीं किए हैं।

Recent Posts